बेरमो/ झारखंड के औद्योगिक नगरी बोकारो जिला स्थित बेरमो प्रखंड के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता जरूरतमंदों की मदद कर लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं कभी कोई आकर कहता है बाबू हमारा इलाज करा दो कभी कोई आकर कहता है कि हमारा पेंशन नहीं आ रहा मदद कर दो मजे की बात यह है कि विकास जैसे हैं इस संबंध में ट्वीट करके मंत्री अधिकारी इत्यादि को मदद की गुहार लगाते हैं लगभग त्वरित कार्यवाही की जाती है और जरूरतमंदों तक मदद पहुंच जाता है!
विकास कहते हैं कि अभी तक सैकड़ों जरूरतमंदों तक वह मदद पहुंचा चुके हैं वही विकास यह भी कहते हैं कि लोग जानकारी के अभाव में अपने अधिकार से वंचित हो जाते हैं वैसे लोगों को मैं हर संभव मदद करता हूं! हमारा एक ही लक्ष्य है अधिक से अधिक जरूरतमंदों को मदद पहुंचाना उनके चेहरे में खुशी लाना है!
विकास कुमार गुप्ता अपने पिता कन्हैया गुप्ता के व्यापार में हाथ बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मदद दिलाने में भी जुटे रहते हैं इन्होंने केबी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है! विकास गुप्ता तीन भाई है रवि गुप्ता और अमन गुप्ता दोनों भाइयों के नाम है वही माता मंजू देवी गृहिणी है!
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के द्वारा कराया दर्जनों जरूरतमंदों को मदद
कोरोना काल में जरूरतमंदों के मसीहा बने सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रियल लाइफ के हीरो बन गए हैं विकास कहते हैं कि लोग हमारे पास फरियाद लेकर आते हैं मैं उनकी फरियाद को सोनू सूद सर के समक्ष रखता हूं सोनू सूद सर मसीहा बनकर मदद कर देते हैं हमारी पहल पर ऐसे दर्जनों लोगों को मदद मिला है!
अभी हाल में ही एक बच्चे को सोनू सूद सर की मदद से बच्चे का सफल हार्ट सर्जरी हुआ वही एक बच्चे का हिप सर्जरी हुआ वही किसी को स्कूल फी तो किसी को हॉस्पिटल का बिल सोनू सूद की मदद से मदद करवाया. वही सोनू सूद विकास के कार्यों से प्रभावित होकर प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि विकास कमाल का बंदा है बहुत ही मेहनती है!
सोनू सूद के सबसे बड़े फैन है विकास गुप्ता
सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता सोनू सूद के बहुत बड़े फैन है, विकास गुप्ता सोनू सूद के जन्मदिन पर अपने गांव में एक आयोजन कर बच्चों के बीच केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया था जिसमें दर्जनों बच्चे के बीच स्टेशनरी किट वितरण किया गया था विकास कुमार गुप्ता बताते हैं कि सोनू सूद सर के कार्यों से प्रभावित होकर मैंने लोगों की मदद करना प्रारंभ किया सोनू सूद ने विकास के जन्मदिन पर ऑडियो मैसेज भेज कर विकास के जन्मदिन पर बधाई दिया था! विकास कहते हैं कि इतने बड़े सेलिब्रिटी होकर एक छोटे से सामाजिक कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान देते हैं यह मेरे लिए गर्व की बात है!
इटली के मैगजीन ला स्टेले में छाए विकास गुप्ता
सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार गुप्ता की कार्यों की सराहना अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है आपको बता दें कि इटली की पत्रिका ला स्टेले मे विकास के कार्यों की स्टोरी बनाई है और इसे इटली में प्रकाशित किया गया है विकास ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहा हूं सैकड़ों लोगों ने मुझे बधाइयां दी है!